टीवी की इन एक्ट्रेस ने बिना मेकअप दुनिया के सामने अपना चेहरा दिखाने का किया साहस


टीवी की दुनिया में हमें चारों ओर खूबसूरत और चमकते हुए चेहरे ही नज़र आता हैं। आजकल टेलीविज़न और बॉलीवुड में कोई अंतर नहीं रह गया है। टीवी की दुनिया में भी हमें ज़बरदस्त ग्लैमर और स्टाइल देखने को मिलता है।
इस इंडस्ट्री की इसी डिमांड को पूरा करने के लिए इसमें काम करने वाली एक्ट्रेस खुद को खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप तथा कुछ सर्जरी का भी सहारा लेती हैं। लेकिन इन सब के बाद भी टीवी की कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बिना मेकअप की तस्वीर डालने का साहस किया है। आईए उन्हें देखते हैं।
1) निया शर्मा

टीवी की इन एक्ट्रेस ने बिना मेकअप दुनिया के सामने अपना चेहरा दिखाने का किया साहस

टेलीविज़न दुनिया की सबसे हॉट अभिनेत्री के रूप में जानी जाने वाली निया शर्मा 'एक हज़ारों में मेरी बहन है' और 'जमाई राजा' जैसे टीवी शोज़ से सुर्खियों में आई थीं। आजकल 'इश्क़ में मरजावां' में नज़र आ रही हैं।
2) जेनिफर विंगेट

बेहद' और 'बेपनाह' जैसे टीवी शोज़ से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली जेनिफर टीवी जगत की बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत अभिनेत्री हैं। जेनिफर को उनकी ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
3) हिना खान


टीवी जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानी जसने वाली हीन खान का जन्म कश्मीर में हुआ है इसीलिए उनके अंदर कश्मीर की सुंदरता मोजोद है। 'ये रिश्ता क्या खकता है' कि बाद 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' में हिना के कोमोलिका का रोल निभाने की खबर है।

4) एरिका फ़र्नान्डिस

'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नज़र आने वाली एरिका को उनकी ज़बरदस्त एक्टिंग के कारण एकता कपूर ने 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' में प्रेरणा के रोल के लिए चुना है, और ये उनके एक्टिंग कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

5) अदिति राठौर

नामकरण' की अवनी यानी अदिति राठौर टीवी जगत की बहुत ही सुंदर और सफल अभीनेत्री हैं।

6) सृति झा


टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में प्रज्ञा की भूमिका निभाने वाली सृति झा टीवी जगत की खूबसूरत और जानी मानी अभिनेत्री हैं।

No comments