महिला ने बताया कि 'कैलाश ने मुझसे कहा कि मेरा उसके साथ आध्यात्मिक रिश्ता है और मुझे शारीरिक रूप से आकर्षित भी बताया, इसके बाद कैलाश ने स्वीट, सेक्सी जैसे शब्दों के इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिए।
इतना ही नहीं 'उन्होंने मुझे बाहर टूर पर भी चलने को कहा, मुझे याद है कि मैं कुछ सोच नहीं पा रही थी, लेकिन मेरे मना करने के बाद कैलाश ने मुझे आपत्तिजनक संदेश भेजने शुरू कर दिए, महिला ने कैलाश द्वारा भेजा गया एक मैसेज भी दिखाया जिसमें लिखा था, मेरे साथ टूर पर चलो, क्योंकि तुम अपने ब्वॉयफ्रेंड या पति के साथ उतना इन्जॉय नहीं कर पाओगी जितना मेरे साथ कर सकोगी। इस मैसेज के दो साल बाद (2016) कैलाश की पत्नी ने उनकी इस हरकत के लिए मुझसे माफी भी मांगी थी।
बता दें कि इससे पहले सोना ने अपनी आपबीती सुनाते हुए ट्विटर पर लिखा था- ''एक बार मैं कैलाश खेर के साथ कॉन्सर्ट की तैयारी के लिए मुंबई के पृथ्वी कैफे गई थी। तब उन्होंने मेरी जांघ पर हाथ रखा और कहा- तुम बेहद सुंदर हो। ये अच्छा है कि किसी एक्टर ने नहीं बल्कि एक म्यूजिशियन ने तुम्हें पाया है । ये सब सुनने के बाद मैं वहां से निकल गई ।'
'इसके बाद भी कैलाश नहीं सुधरे। मेरे ढाका पहुंचने के बाद वो बार-बार मुझे फोन करते रहे । जब मैंने फोन नहीं उठाया तो आयोजकों को फोन किया। उन्होंने मुझसे कहा कि साउंडचेक छोड़ो, मुझे मेरे कमरे में ज्वॉइन करो।'' सोना ने कैलाश से पूछा कि वे कितनी महिलाओं से माफी मांगेंगे? इसमें जिंदगीभर का समय लग जाएगा।
Post a Comment