#Metoo फिर फंसे कैलाश खेर, महिला से बोला था- 'मेरे साथ टूर पर चलोगी तो ज्यादा इन्जॉय कर पाओगी'

गीतकार कैलाश खेर

#metoo कैंपेन के तहत आए दिन कोई ना कोई बॉलीवुड हस्ती इसमें फंसती नजर आ रही है। कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं जिनपर एक से अधिक यौन शोषण के मामले सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि गायिका सोना महापात्रा के बाद कैलाश खेर पर अब एक और महिला ने यौन शोषण का आरोप मढ़ा है। महिला ने अपनी पहचान उजागर करने से मना किया है।

No comments