सगाई के बाद प्रियंका चोपड़ा का नया यह वीडियो हुआ वायरल
![सà¤à¤¾à¤ à¤à¥ बाद पà¥à¤°à¤¿à¤¯à¤à¤à¤¾ à¤à¥à¤ªà¥à¤¾ à¤à¤¾ नया यह वà¥à¤¡à¤¿à¤¯à¥ हà¥à¤ वायरल](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2018/10/Priyanka-Chopra-Assam-Tourism-ad-min.png)
आजकल सोशल मीडिया बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का सगाई के बाद का नया वीडियो वायरल हो रहा है. जी हां यह वीडियो असम पर्यटन का है जो असम के पर्यटन की छवि बदल रही है. पर्यटन विभाग और असम पर्यटन विकास निगम (एटीडीसी) ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं.
loading...
![](https://filmfare.wwmindia.com/content/2018/oct/so1539342984.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को दो साल पहले ब्रांड एंबेसेडर बनाने के बाद असम में पर्यटकों को लाने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं. इसके तहत सोमवार को स्थिर विज्ञापन, टीवी विज्ञापन, मोबाइल ऐप, रेडियो जिंगल, सोशल व डिजीटल मीडिया के विज्ञापन और पर्यटन की नयी वेबसाइट की री-लांचिंग की गई.
![](https://media.cntraveller.in/wp-content/uploads/2018/10/Priyanka-Chopra-Assam-1366x768.jpg)
इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा असम पर्यटन का प्रचार कर रही है. असम की खूबसूरती को दिखा रही है. इस वीडियो में प्रियंका बहुत ही खूबसूरत लग रही है. यह प्रियंका चोपड़ा का अपने बॉयफ्रेंड से सगाई के बाद का पहला एड वीडियो है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए असम पर्यटन विभाग पर्यटकों को लुभाने की कोशिश में है.
![](https://www.samaa.tv/wp-content/uploads/2018/10/Priyanka-640x456.jpg)
आपको बता दे कि प्रियंका चोपड़ा और उनके प्रेमी निक जोनस की शादी को लेकर पिछले काफी समय से ज्यादा चर्चा हो रही हैं. अभी तक सिर्फ दोनों की शादी के वेन्यू और डेट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब उनकी शादी की डेट का और वेन्यू का खुलासा हो गया है. पता चला है कि प्रियंका और निक की शादी इसी साल 20 नवंबर में होगी. कुछ दिन पहले ही निक मुंबई आए थे और फिर प्रियंका और निक जोधपुर गए थे. तब से ही ये कहा जा रहा था कि ये कपल इसी शहर में शादी करने की प्लानिंग कर रहा है.
Post a Comment