कांस्टेबल ने मस्जिद के माइक से इस्लाम को लेकर कर दिया यह एेलान, इसके बाद मच गया हड़ंकप
![](https://www.reportlook-hindi.com/wp-content/uploads/2018/10/Screenshot_20181018-111205_UC-News-696x457.jpg)
जहां पर एक मस्जिद के बाहर बनी दुकान पर कब्जे को लेकर दो संप्रदायों केे बीच भिड़ंत हो गई। आरोप है कि इसी बीच मस्जिद कमेटी का पदाधिकारी जो कि रिटायर कांस्टेबल भी है, ने मस्जिद के माइक से ऐलान कर दिया कि ‘मुस्लिम भाई तुरंत मस्जिद पर पहुंचे, इस्लाम खतरे में है।’ ऐलान सुनते ही बाजार में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों पर लाठियां फटकारते हुए रिटायर कांस्टेबल सहित तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
दो पक्षों में विवाद के कारण एेसा हुआ
loading...
इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि जुल्हैड़ा रोड स्थित मस्जिद के बाहर बनी दुकानों में से एक इरफान की है। इरफान का आरोप है कि तीन दिन पूर्व मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी सुलेमान ने दबंगई दिखाते हुए उसकी दुकान की दीवार गिराते हुए कब्जे का प्रयास किया। पुलिस ने मामले को सुलटवा दिया था।
इरफान अपनी दुकान की दीवार की मरम्मत करवा रहा था। इसी बीच सुलेमान ने विरोध शुरू कर दिया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ बैठे। आरोप है कि सुलेमान जो कि पुलिस से रिटायर्ड कांस्टेबल है, ने मस्जिद के माइक से ऐलान कर दिया कि ‘मुस्लिम भाई अधिक से अधिक संख्या में तुरंत मस्जिद पर पहुंचें, इस्लाम खतरे में है।
एेलान होते ही मच गया हड़कंप
ऐलान सुनते की क्षेत्र के व्यापारियों के कान खड़े हो गए और किसी अनहोनी की आशंका के चलते बाजार में दहशत फैल गई। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिस पर आरोपी पुलिस से भिड़ने को तैयार हो गए।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर लाठियां भांजते हुए उन्हें खदेड़ा। इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि सुलेमान व उसके दो साथियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपी पहले भी दो मामलों में जेल जा चुका है।
Post a Comment