दिल्ली की पांच सितारा होटल के बाहर पिस्तौल लहराने वाले आरोपी आशीष पांडे ने पटियाला हाउस कोर्ट में गुरूवार को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया है। कोर्ट ने पुलिस को उससे पूछताछ के लिए 20 मिनट का वक्त दिया है।
पिस्तौल कांड के बाद पहली बार आज आशीष कैमरे के सामने आया है। उसने एक वीडियो जारी कर कहा कि अभी लोगों के सामने आधी सच्चाई ही सामने आई है मेरे पास पिस्टल की लाइसेंस थी, मैंने अपनी सुरक्षा में पिस्टल निकाली थी।
BSP neta’s son #AshishPandey, who invoked national outrage following his gun wielding scenes at Hyatt hotel during a duel with a couple, releases a video ahead of surrender
आशीष ने कहा कि राजनीतिक परिवार से होना कोई गुनाह नहीं है, मैं अपना बिजनेस करता हूं। उसने कहा कि अगर सीसीटीवी फुटेज को देखा जाएगा तो दिखेगा कि वो लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
loading...
मंगलवार को इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही पुलिस आशीष पांडे की तलाश में थी। उसकी तलाश में पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।
Post a Comment