भाजपा में इतनी खूबसूरत मुस्लिम युवती कौन है, योगी ने दी है बड़ी जिम्मेदारी

भाजपा में इतनी खूबसूरत मुस्लिम युवती कौन है, योगी ने दी है बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय जनता पार्टी वैसे तो मुस्लिम विरोधी पार्टी मानी जाती है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि इसमें एक अल्पसंख्यक मोर्चा भी है जो मुस्लिम वर्ग की महिलाओं के कल्याण के लिए काम करता है। इसी मोर्चे में एक खूबसूरत मुस्लिम नेता भी है जो एक बड़े पद को संभालती है। हाल ही में सीएम योदी ने इस युवती को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। आइए जानते हैं कौन है ये युवती।

Google Image

Google Image

ये है वो खूबसूरत युवती जिसकी हो रही है बात

भारतीय जनता पार्टी की जिस खूबसूरत युवती की बात हम कर रहे हैं वो असल में एक बड़ी नेता है। जी हां वो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश मंत्री है। उसका नाम डॉ. नाजिया खान है। वो भाजपा की इस शाखा में मुस्लिम महिलाओं के कल्याण के लिए काम करती है और उनके मुद्दे उठाती है।

Google Image

योगी सरकार ने दी है नाजिया को बड़ी जिम्मेदारी

योगी सरकार ने इस खूबसूरत नेता नाजिया को एक जिम्मेदारी दी है। भाजपा अब जबकि तलाक पर अध्यादेश आ चुका है, पार्टी ऐसी महिलाएं जो तलाक पीडि़तायें हैं, उनके कल्याण के लिए कार्य करने जा रही है। इसी काम के लिए नाजिया को जिम्मे सौंपा गया है।

Google Image

नाजिया को बनाना होगा डाटा और करनी होगी मदद

भाजपा ने नाजिया को जो जिम्मेदारी है, उसके मुताबिक अब नाजिया को अलग-अळग जिलों में अपनी टीम लगानी होगी और खुद भी जाना होगा और तलाक पीड़िताओं की सूची बनानी होगी। इसके बाद उनकी मदद का काम भी सरकार से करवाना होगा.


No comments